
24वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा किया
सारंगढ़ के रहने वाले ‘फकीर चंद पटेल’ की कहानी PSC की तैयारी में लगे छात्रों के लिए प्रेरित करने वाली कहानी है।फकीर अपनी कमाई के चंद पैसों के साथ अधिकारी बनने का सपना लिए सारंगढ़ से बिलासपुर आये और आज वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2018 की परीक्षा में 24वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा कर चुके हैं। मेरिट लिस्ट के आधार पर उन्हें संभावित मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पोस्ट मिल सकता है।
संघर्षों से भरा रहा सफर
बातचीत में फकीर ने बताया कि वे GEC रायपुर से मेकेनिकल ब्रांच लेकर 2015 में ग्रेजुएट हुए और 2 वर्षों तक GATE एग्जाम की तैयारी में लगे रहे, लेकिन टेक्निकल क्षेत्र में उन्हें सफलता नहीं मिली। इसी बीच 2017 से 2018 तक सारंगढ़ के जनपद पंचायत में बतौर आवास मित्र रहकर काम किया और वहीं काम करते हुए तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर से प्रभावित हुए।
इसी से प्रेरित होकर फकीर ने अपनी कमाई के पैसों से बिलासपुर के एक कोचिंग संस्थान में प्रवेश लिया।
यहीं रहकर तैयारी शुरू की और लोक सेवा आयोग 2017 के परीक्षा में 222वीं रैंक हासिल जरूर कि लेकिन कोई पोस्ट उन्हें नहीं मिल पाया।
लेकिन फकीर ने हार नहीं मानी और दुबारा तैयारी में जुट गए और इस बार 2018 की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली।
कोचिंग में भी किया पार्ट टाइम काम
फकीर ने आगे बताया कि इस तैयारी के दौरान उनके सेविंग्स के पैसे लगभग खत्म हो चुके थे, तब कुछ दिनों तक उनके दोस्तों ने मदद किया और कोचिंग के संस्थापक ने भी उनके टैलेंट को देखते हुए संस्थान में ही कार्य पर रख लिया। पार्ट टाइम जॉब करते हुए निरंतर फ़क़ीर ने पढ़ाई की और सफल हुए।