
रायपुर, 14 जून 2025/केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नवा रायपुर के ग्राम बंजारी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एनएफएसएल) के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।
यह परिसर 40 एकड़ भूमि में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। इसमें उच्च स्तर की फोरेंसिक साइंस शिक्षा और अनुसंधान के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। यह परियोजना छत्तीसगढ़ को न्यायालयिक विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगी।
सरकार का कहना है कि इस संस्थान से अपराध अनुसंधान और न्याय प्रक्रिया को आधुनिक तकनीकों से और मजबूत बनाया जाएगा।
फोटो कैप्शन:

नवा रायपुर बंजारी में एनएफएसयू और एनएफएसएल भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होते अमित शाह, विष्णु देव साय और अन्य।