
साड़ी को अट्रैक्टिव बनाने का जिम्मा ब्लाउज पर होता है, जो लुक को डिफाइन करने में इंपोर्टेंट रोल प्ले करता है। ब्लाउज के बिना साड़ी का कोई रोल नहीं है। यही वजह है कि महिलाओं द्वारा मैचिंग डिजाइन के ब्लाउज खूब सर्च किए जाते हैं। कुछ महिलाएं सेलिब्रिटी के लुक्स को देखकर ब्लाउज आइडिया रीक्रिएट करती हैं तो कुछ कंट्रास्ट टच देते हुए ब्लाउज पहनती हैं। इसके बावजूद सोचा है कि आपको किसी इवेंट में जाना हो और टेलर ने आपका ब्लाउज ही तैयार नहीं किया हो तो क्या होगा? हालांकि, अब फिक्र नहीं करना है। अगर शादी-पार्टी में जाने के लिए आपका ब्लाउज रेडी नहीं है तो भी साड़ी में टिपटॉप लगने से आपको कोई नहीं रोक सकता।
आप अपनी साड़ी को एक स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। केवल साड़ी के रंग और पैटर्न से मेल खाता एक सुंदर फिटेड क्रॉप टॉप लेना है, जिसके साथ आप फ्री स्टाइल में साड़ी वेअर कर सकती हैं। यह आपके पारंपरिक पहनावे को एक मॉडर्न और ट्रेंडी ट्विस्ट दे सकता है। साथ ही यह स्टाइल आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है। अगर आप क्रॉप टॉप नहीं पहनना चाहती, तो सॉलिड रंग या छोटे पैटर्न में आप एक अच्छी तरह से फिट होने वाली बटन-डाउन शर्ट चुनें। ध्यान रखे कि यह आपकी साड़ी से मेल खाती हो या कंट्रास्ट में हो। इसके साथ साड़ी की पेयरिंग काफी क्लासी और एलिगेंट लगेगी। इतना ही शर्ट पहनते टाइम आप शर्ट के ऊपर के हिस्से में कुछ बटन्स खुला छोड़ दें। इससे नेकलाइन को एक बहुत ही कमाल का स्टाइल टिप मिलेगा।