अंबिकापुरजिला प्रशासन ने बिशुनपुर खुर्द में संचालित सागर डेयरी में छापेमारी कर नकली पनीर और खोवा बनाने के अवैध कारोबार का भांडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में लगभग डेढ़ क्विंटल नकली पनीर बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, डेयरी में लंबे समय से नकली पनीर और खोवा तैयार करने का गोरखधंधा चल रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रशासन ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली पनीर जब्त किया गया, जिसे जांच के लिए भेजा गया है।









