भिलाई – आदर्श नगर चरोदा निवासी महिला की खुदकुशी मामले पर आज लोगों के भिलाई-3 थाने का घेराव करने के बाद महिला डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव और उनकी सहेली पायल के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत अपराध कायम कर लिया गया।
अमलेश्वर स्थित सीएएफ की तीसरी बटालियन में उप सेनानी अनामिका जैनु श्रीवास्तव पुलिस सेवा में शुरुआत के दौरान भिलाई – 3 थाने में प्रशिक्षु अधिकारी के रूप में सेवा दे चुकी है. वहीं चरोदा में रहने वाली उनकी सास और ननद ने भी पूर्व मे DSP बहु खिलाफ भी इसी थाने में कईं लिखित शिकायत कर चुकी है।
चरोदा के आदर्श नगर में शुक्रवार की रात को के. सुखविंदर (40 वर्ष) पति केवी अरुण ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के पति केवी अरुण का आरोप है कि शुक्रवार की रात 8 बजे अमलेश्वर के सीएएफ की तीसरी बटालियन में उप सेनानी के पद पर पदस्थ डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव ने घर में आकर उनकी पत्नी से अपने पति के साथ अवैध संबंध होने की बात कहते हुए मारपीट की गई थी। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी के साथ उनकी एक सहेली भी थी। अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर के. सुखविंदर से गाली गलौच व मारपीट किए जाने के दौरान उनके जेठ, जेठानी और बेटी भी थी। परिवारजनों और खासकर जवान बेटी के सामने चारित्रिक अपमान होने से के. सुखविंदर ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
इस मामले पर आज दोपहर चरोदा वासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव पर अपराध कायम करने की मांग को लेकर भिलाई-3 थाने का घेराव कर दिया। बीच में मृतका के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करने की तैयारी हो चुकी थी. लेकिन इसी बीच भिलाई-3 टीआई संजीव मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को चर्चा हेतु थाने में आमंत्रित कर लिया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज पाठक, एस वेंकट, रमना, संदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप पटेल, मुकेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद वेंकट राव आदि उपस्थित थे।
प्रदर्शनकारियों से चर्चा के बाद मृतका के पति की लिखित शिकायत पर डीएसपी अनामिका जैन श्रीवास्तव और उनकी सहेली पायल के खिलाफ FIR NO 199 / 2020 भादवि की धारा 306,34 का मामला दर्ज किया गया। अनामिका जैन श्रीवास्तव का ससुराल चरोदा में है। वे बेरला एसडीओपी भिलाई दुर्ग मे सेवाये दे चुकी है अनामिका जैन बास्केटबॉल की अच्छी खिलाडी भी रही है फिलहाल महिला उप पुलिस अधीक्षक को फरार बताया जा रहा है उनका फोन भी लगातार बंद आ रहा है।
टाटा मोटर्स की आइकॉनिक कार टाटा नैनो एक बार फिर सुर्खियों में है। मिडिल क्लास के लिए किफायती और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प देने की तैयारी में टाटा मोटर्स कथित तौर पर नैनो को इलेक्ट्रिक अवतार (टाटा नैनो EV) में लॉन्च करने...
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट कौन सा है? भारत में जिसकी 130 से भी अधिक फैक्ट्रियां हैं, हर सेकंड 4500 से ज्यादा लोग जिस बिस्किट को खाते हैं, हर महीने 100 करोड़ से...
रायपुर, 09 जून 2025। सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके रायपुर स्थित निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद...
Vastu Tips: घर में तुलसी का पौधा सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत होता है। तुलसी माता लक्ष्मी का ही स्वरूप मानी जाती है। शास्त्रों में भी बताया गया है कि तुसली को जल देने से भाग्योदय होता है। जल देने के...
केरल में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो दोस्त ने 50 साल पहले चौथी क्लास में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए अपने बचपन के दोस्त पर हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित बाबू (62) के दो दांत...
बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में शुमार ‘सरफरोश’ (1999) आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। आमिर खान की इस फिल्म को बनने में 7 साल का लंबा वक्त लगा, लेकिन इसकी कहानी, किरदार और देशभक्ति ने इसे कालजयी बना...
शेयर बाजार में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले दो सालों में अपने निवेशकों को...
रायपुर, 09 जून 2025।सुकमा जिले के डोंड्रा इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद होने पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। राज्यपाल रमेन डेका ने इस दु:खद...
रायपुर, 9 जून 2025।सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में हुए नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हमले को "कायरतापूर्ण" बताते हुए कहा कि इस...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपके धन प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे और आपने यदि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया था, तो वह आपको अच्छे लाभ देगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से...