
रायपुर, 15 अगस्त 2024 – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण और परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार और विशिष्ट अतिथि सेक्रो अध्यक्षा मेघा एस. कुमार उपस्थित रहीं।

मंडल रेल प्रबंधक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए रेल कर्मियों को बधाई दी और रेलवे की उपलब्धियों की चर्चा की। रायपुर और दुर्ग स्टेशनों के रीडेवलपमेंट और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में रंग-बिरंगे तिरंगे गुब्बारे और सफेद कबूतर भी आकाश में छोड़े गए, जो राष्ट्रीय एकता और शांति का प्रतीक थे।

इस समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि, और रेल कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन स्काउट गाइड द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।