
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चार आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, प्रसन्ना आर को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त, उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा, नीलम नामदेव एक्का को मंत्रालय सचिव, जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, राजेंद्र कुमार कटारा को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आदेश की कॉपी:
