रायपुर। आंजनेय यूनिवर्सिटी में 28 सितंबर 2024 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और जांच शिविर के साथ-साथ स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. जैस्मिन जोशी ने बताया कि रामकृष्ण हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, थायराइड, नेत्र और दंत चिकित्सा जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, तानाबाना स्वावलंबन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एक महिला को सिलाई मशीन दी जाएगी। इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित फूलबासन बाई भी शामिल होंगी।
कुलपति डॉ. टी रामाराव ने कहा कि यह कार्यक्रम समुदाय के स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के प्रति यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।