
रायपुर। गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार राजधानी में अब सेलून, ब्यूटी सेंटर और पान दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गयी है।
कलेक्टर भारती दासन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश इन दुकानों के खोलने को लेकर कुछ नियम शर्तों का पालन करना अनिवार्य है ।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार दुकाने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकाने खुली रहेगीं । लेकिन दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा ।

आदेश में सेलून और ब्यूटी पार्लर को खोलने के लिए 9 शर्ते लगाई गई हैं . वहीं पान दुकान को खोलने के लिए भी 5 शर्ते लगाई गई हैं. इसके साथ ही रायपुर में सराफा बाजार के भी खुलने की खबर आ रही हैं. मगर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई हैं. लेकिन सराफा के व्हाट्स एप ग्रुप में इस आशय के मेसेज चल रहें हैं.