
रायपुर, 07 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नए साल पर राज्य सरकार ने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को टेनिस और हॉकी अकादमी की सौगात दी है। राजधानी रायपुर में टेनिस अकादमी और राजनांदगांव में हॉकी अकादमी शुरू करने की मंजूरी दी गई है।
इन अकादमियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक सुविधाएं और उत्कृष्ट कोच उपलब्ध होंगे। खिलाड़ियों को यहां उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे अपने हुनर को और निखार सकेंगे। इन अकादमियों के जरिए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रौशन कर सकेंगे।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने इन अकादमियों के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। रायपुर की टेनिस अकादमी के लिए 13 और राजनांदगांव की हॉकी अकादमी के लिए 14 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। इन प्रयासों से राज्य में खेलों के विकास को नया प्रोत्साहन मिलेगा।










