
पखांजूर के छोटे बैठिया इलाके मे संचालित आवासीय विद्यालय में एक बालिका के गर्भवती हो गई. छात्रावास में अध्यनरत बालिका के गर्भवती होने और इस मामले का अधीक्षिका और उसके परिजनों द्वारा चुपके से गर्भपात करा रफा-दफा करने की शिकायत स्थानीय विधायक विक्रमदेव उसेंडी से की गई थी। इस शिकायत के बाद मामला सामने आया तो सरकार तुरंत सक्रिय हुई. इस बीच इस मामले की शिकायत के बाद इसकी जांच के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी भेजी।
कांग्रेस की जांच कमेटी में चार महिला विधायक और दो महिला जिला अध्यक्ष की टीम है. यह जांच टीम आवासीय विद्यालय पहुंची और मामले की जांच की। इस दौरान जाँच दल करीब 2 घंटे से अधिक समय बालिका छात्रावास में रहकर वहां की व्यवस्था देखी. साथ ही छात्रावास में रह रही बालिकाओं से भी बात की। जांच के दौरान कांग्रेस के दल ने छात्रावास की अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए इसके लिए शासन और प्रशासन के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया।
गौरतलब है कि छात्रावास में अध्यनरत बालिका के गर्भवती होने के बाद अधीक्षिका और उसके परिजनों द्वारा चुपके से गर्भपात करा रफा-दफा करने की शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक विक्रमदेव उसेंडी से की गई थी। इस शिकायत के बाद मामला सामने आया तो विभाग से लेकर प्रदेश में भर में हड़कंप मच गया था।