रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में डूब कर एक बार फिर से खुदकुशी करने की घटना सामने आई है। इसके पहले भी तेलीबांधा तालाब में ऐसी ही दर्दनाक घटना हो चुकी है। बताया जा रहा है की तलाब में आज सुबह युवती ने कूदकर जान दी है। मृतिका गांधी नगर की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जब युवती कूद रही थी तो आसपास के लोगों ने उसे तालाब में छलांग लगाते देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तेलीबांधा थाना को दी गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर युवती को गहरे पानी से बाहर निकाला गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।









