
गरियाबंद जिले के पांडुका क्षेत्र में स्थित गजपल्ला वाटरफॉल में मंगलवार 15 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रायपुर से घूमने आए सात लोगों के समूह में से 19 वर्षीय युवती महविस खान गहरे पानी में डूब गई। घटना दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग और पांडुका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो देर शाम तक जारी रहा।
जानकारी के अनुसार, रायपुर से पांच युवतियां और दो युवक पिकनिक मनाने गजपल्ला वाटरफॉल पहुंचे थे। समूह में शामिल 19 वर्षीय महविस खान पानी की गहराई नापने के लिए वाटरफॉल के नीचे उतरी, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव के कारण वह डूब गई। साथी पर्यटकों ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों को सूचित किया, जिसके बाद पांडुका थाना और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।
वन एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों की मदद ली जा रही है, लेकिन गहरे पानी और जंगल के बीच वाटरफॉल की स्थिति के कारण बचाव कार्य में चुनौतियां आ रही हैं। पांडुका थाना प्रभारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन मे एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है, लेकिन अंधेरा होने के कारण कार्य में देरी हो रही है।










