
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर देर रात आरपीएफ की टीम ने चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुंबई निवासी युवक अविनाश के पास से करोड़ों रुपये के सोने के जेवरात जब्त किए गए। अविनाश मुंबई का रहने वाला है।
आरपीएफ ने संदेह के आधार पर अविनाश को पकड़ा तो उसके पास से करीब डेढ करोड़ रुपये के सोने के जेवरात मिले। आरपीएफ ने जीएसटी विभाग को मामले की जानकारी दी है। आरपीएफ का कहना है कि अविनाश के पास से जेवरात संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं।
मुंबई निवासी अविनाश सराफा व्यापारी है और वह जबलपुर में सराफा व्यापारियों को जेवरात दिखाने के बाद लौट रहा था। जब वह गरीब रथ ट्रेन से रवाना हो रहा था तो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर उसे आरपीएफ ने पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके बैग से करीब डेढ करोड़ रुपये के सोने के जेवरात मिले। विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए आरपीएफ थाना प्रभारी इरफान मंसूरी ने अविनाश को अभिरक्षा में लिया और उसके पास रखे जेवरात को जब्त कर लिया। आरपीएफ का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बिना दस्तावेज के जेवरात और नकदी ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।