
पिछले सप्ताह चांदी के साथ ही सोने के भाव में भी तेजी देखी गई थी, लेकिन आज सोमवार को सोने के भाव धड़ाम से गिर पड़े हैं। वहीं दूसरी ओर चांदी सातवें आसमान से उतरने को तैयार नहीं है। चांदी के भाव में आज भी बढ़ोतरी देखी गई है।आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन मुंबई द्वारा सोमवार 9 जून 2025 को जारी सोना-चांदी के भाव के अनुसार 999 शुद्धता वाले (24 कैरेट) सोने के 10 ग्राम के भाव आज सुबह 95718 रुपये के साथ शुरू हुए हैं। शुक्रवार को यह 97358 रुपये के साथ शुरू हुए थे और रात को 97145 रुपये पर बंद हुए थे।995 शुद्धता वाले (23 कैरेट) सोने के 10 ग्राम के भाव आज सुबह 95335 रुपये के साथ शुरू हुए हैं। शुक्रवार को यह 96968 रुपये के साथ शुरू हुए थे और रात को 96756 रुपये पर बंद हुए थे।