दुर्ग से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को गार्डों ने पीट दिया, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज के दोनों हाथ बांधकर फर्श पर लेटाकर उसे पीटा जा रहा है। वहीं अस्पताल में मौजूद परिजनों से भी गार्डों ने जमकर हाथापाई की। ये पूरी घटना जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष की है। इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने तक पहुंची है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।









