
रायपुर में पटवारी से जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी हसन आबिदी को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है, जिससे इस मामले की गहरी परतें उजागर हो सकती हैं। टिकरापारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हसन आबिदी को न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हसन आबिदी ने पीएम आवास योजना के नाम पर भी लोगों से ठगी की थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अपराध में और कौन-कौन शामिल था, हसन की मिलीभगत किन लोगों से थी, और उसे इस गोरखधंधे में किसका संरक्षण प्राप्त था।