
धमतरी जिले के कुरूद स्थित एचडीएफसी बैक के कर्मचारियों पर एक खाताधारक ने लाखों रूपये गबन करने का आरोप लगाया। खाताधारक ने कुरूद थाने में इसकी शिकायत की है और आरोपी बैक के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रेम सिंह साहू का कुरूद स्थित एचडीएफसी बैक में खाता है। उसके खाते में करीब 6 लाख रूपये थे। प्रेम सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले ब्रांच मैनेजर और एक कर्मचारी उसके घर आया था और केवाईसी के नाम पर उससे चेकबुक और पासबुक लेकर चला गया। जब कुछ दिनों बाद पासबुक में एंट्री कराने बैक गया तो उसके खाते में सिर्फ 15 हजार रूपये थे। जब बैक मैनेजर से इसके बारे में पूछताछ की गई तो गोलमोल जवाब देने लगा।
खाताधारक ने बताया कि मामले की शिकायत करने की बात कहने पर मैनेजर ने अलग-अलग किस्तों में उसके खाते में 3 लाख रूपये अन्य खातों से ट्रांसफर किया, लेकिन अभी भी 3 लाख रूपये उसका बचा हुआ है। कुरूद पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।