
रायपुर। एस.एम्.सी हार्ट इंस्टिट्यूट एवं आई वी एफ रिसर्च सेंटर में 26 वर्षीय युवती का सफल ऑपरेशन किया गया, जिसमें दुर्लभ ट्यूमर (ट्विस्टेड टेराटोमा) को हटाया गया। युवती पिछले दो दिनों से पेट में तीव्र दर्द और खाने-पीने में असमर्थता की शिकायत लेकर आई थी। सोनोग्राफी रिपोर्ट में पता चला कि उसके एक अंडाशय में 15 सेंटीमीटर का ट्यूमर है, जो अपनी जगह पर चार बार घूम चुका था, जिससे रक्त संचार बंद हो गया था।
यह ट्यूमर कैंसर का जोखिम भी रखता था, और इसके घूमने के कारण इसे तुरंत और बिना फटे निकालना आवश्यक था। डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी, डॉ तुषार मालेवार, और उनकी टीम ने 10 जुलाई को सफल ऑपरेशन कर युवती के दूसरे अंडाशय को सुरक्षित रखा, जिससे वह भविष्य में गर्भधारण करने में सक्षम होगी। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। ऐसे मामलों में, महिलाओं को भविष्य में गर्भधारण में आसानी हो सके, इसके लिए अंडाशय को बचाना महत्वपूर्ण होता है।