जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने होली के अवसर पर अपने परिवार के साथ गृह ग्राम बगीचा में धूमधाम से होली मनाई। सीएम साय ने अपनी माता को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिया और परिवार के सदस्यों ने भी साथ मिलकर होली मनाई। उन्होंने प्रदेशवासियों को भी होली की शुभकामनाएं दी और सभी को होली का उत्सव मनाने का आह्वान किया। सीएम को गांववालों और जवानों ने गुलाल लगाकर होली सेलीब्रेट किया। इससे पहले उन्होंने टिकैतगंज में होली मिलन समारोह में भी भाग लिया।