
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने युवती को कमरे में मिलने के लिए बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि, युवती MA की छात्रा थी।जानकारी के अनुसार, घटना पन्ना नाके के पास पूजा दूध डेरी के सामने शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे की है। जब सचिन यादव नाम के युवक ने अपने किराए के कमरे में युवती को मिलने बुलाया। इसके बाद उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। युवती को 2 गोलियां मारी गई। युवती के शव को कमरे में ही छोड़ कर युवक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, युवक युवती का पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।वहीं घर के नीचे युवती की स्कूटी खड़ी पाई गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मामले की जांच शुरू की। एसपी अगम जैन ने बताया कि, पन्ना नाके के पास एक घर में यह घटनाक्रम हुआ है। जहां युवती की बॉडी अर्द्धनग्न अवस्था में मिली है। FSL टीम को मौके पर बुलाया है। फिलहाल गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। जल्द से जल्द गोली मारने वाले युवक को पकड़ लिया जाएगा।