
बीजापुर:- बीजापुर के भोपालपटनम अनुभाग उल्लूर घाटी में माओवादियों के लगाए आईईडी विस्फोट में डीआरजी के एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गए और तीन जवान घायल हो गए है। यह घटना भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में उल्लूर घाटी के चिल्ला मरका गांव की बताई जा रही है। सोमवार सुबह डीआरजी के जवान एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले हुए थे। तभी आईईडी विस्फोट में एक जवान बलिदान व तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों का प्राथमिक स्वास्थ्य भोपालपटनम स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घटनास्थल के लिए भोपालपटनम से फोर्स रवाना हुई है।