
बालोद जिले में घरेलू कलह और पुराने विवादों ने हिंसक रूप ले लिया । दंपत्ति के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। आए दिन झगड़े होते थे। पिछले दिनों भी दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों को बीच-बचाव करना पड़ा था। जिसके कारण पीड़ित पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी थी इसी पुराने तनाव और आपसी मतभेद का नतीजा है कि पति ने गुस्से में अपनी ही। इलेक्ट्रिक स्कूटी जला दी। घटना बालोद जिले के रनचीरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदल की है। जहां इन्द्राणी बाई साहू के घर उसकी बेटी नीलम साहू उम्र 32 वर्ष जिला दुर्ग की निवासी मायके तीज का पर्व मनाने बच्चों के साथ आई हुई थी लेकिन त्यौहार के बाद उनके बच्चे फिर वापस अपने घर चले गए, लेकिन अपने पिता के दुर्व्यवहार के कारण उनके बच्चे फिर वापस अपनी मां के पास बोदल आकर रहने लगे। पीड़िता महिला का कहना है कि उनके पति परदेशी राम साहू बेवजह किसी भी बात को लेकर झगडा विवाद गाली गलौज करते हैं। अनावश्यक झगडा गाली गलौज करते है जिसके कारण परेशान होकर वह अपने मायके में रह रही थी। महिला का कहना है कि लेकिन 6 सितंबर को उसका पति परदेसी राम साहू मुझे और बच्चों को ले जाने के लिए ग्राम बोदल आया हुआ था और रात भर मेरी मां के घर के सामने रुक हुआ था। 7 तारीख की सुबह परदेसी राम साहू साथ चलने को कहा पर मैंने मना कर दिया। इसके बाद परदेसी राम ने मुझे गलियां दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने गुस्से में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगा दी। यह विवाद और घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला ने अपने पति के खिलाफ के थाने में शिकायत की।