
जैसलमेर।भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन बच्चों की मां ने अपने प्यार के लिए रिश्ते का कत्ल कर दिया. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची और पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. महिला और उसका प्रेमी रिश्ते में देवर-भाभी हैं. दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है. सघर्ष के दौरान महिला के प्रेमी देवर को भी गंभीर चोट आई है, जिसका पुलिस की निगरानी में अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मृतक हरदानराम बाड़मेर के सारला ग्राम पंचायत का निवासी है. उसकी 12 साल पहले यशोदा के साथ शादी हुई थी. यह हरदानराम की दूसरी शादी है, पहली पत्नी की मौत गई थी, उससे एक बेटा हुआ था. वहीं, जशोदा के साथ शादी के बाद एक लड़की और दो लड़का हुआ. इस बीच 3 बच्चों की मां यशोदा को अपने देवर कलाराम से प्यार हो गया और वह भागकर कलाराम के साथ रहने लगी.कलाराम और 3 बच्चों की मां जशोदा बीते एक साल से जैसलमेर जिले के चांपला गांव के पास ट्यूबवेल पर झोपड़ी बनाकर काश्तकार बनकर रह रहे थे. कल रात को यशोदा और कलाराम ने हरदानराम को फोन करके ट्यूबवेल पर बुलाया कि जो भी समस्या है, उसे बैठकर सुलझा लेते हैं. जब हरदानराम चांपला गांव के पास बने ट्यूबवेल पर आया तो वहां पर पहले से प्लानिंग करके बैठे यशोदा और कलाराम ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे हरदानराम की मौत हो गई.