
टी-20 विश्व कप में एक ही दिन भारत जीता और पाकिस्तान हार गया। रोहित शर्मा की टीम ने सिडनी क्रिकेट मैदान में नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया तो पर्थ के आप्टस स्टेडियम में जिबाब्वे ने सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मैच में बाबर आजम की टीम को एक रन से हराकर सभी को चौंका दिया। पकिस्तान की हार के बाद भारत में पटाखों की गूंज सुनाई दी।
पिछले मैच में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान की इस टी-20 विश्व कप में यह लगातार दूसरी हार। जिबाब्वे के लिए मैच के हीरो बाएं हाथ के आफ स्पिनर सिकंदर रजा रहे। रजा ने कम लक्ष्य का बचाव करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिबाब्वे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम आठ विकेट पर 129 रन ही बना पाई। पाकिस्तान को अब टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतना जरूरी है।
भारत का विजय अभियान जारी
विराट कोहली (नाबाद 62) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 51) की श्ाानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने टी-20 विश्व कप में सुपर-12 चरण के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी।