
दुर्ग, छत्तीसगढ़। उरला क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। यह कृत्य न केवल मानवता को कलंकित करता है, बल्कि सभ्य समाज की आत्मा को भी आहत करता है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों को समय सीमा के भीतर कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत बच्ची के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा:
“ऐसे अपराधियों की समाज में कोई जगह नहीं है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले।”
ॐ शांति।