
रायपुर, 30 सितम्बर 2024. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रखने की जरूरत पर जोर दिया और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता, नामांकन प्रक्रिया, निर्वाचन व्यय, मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी), और आईटी एप्लीकेशन्स के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने और निर्वाचन के दौरान समन्वय से काम करने पर जोर दिया।