भारत-चीन की झड़प के बाद दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया है। जिस वजह से शेयर बाजार पर काफी बुरा असर देकने को मिल रहा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि लद्दाख में 15 जून की रात भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गाए थे।
बता दें कि BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 250 अंक गिरकर 333,371 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई की 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में ऊपरी स्तर से 70 अंक की गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर तनाव और बढ़ता है तो बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है।
वीएम पोर्टफोलियो के हेड विवेक मित्तल का कहना है कि भारत और चीन के बीच टेंशन बढ़ने की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आई है। वहीं, इस खबर के बाद कुछ मिनटों में निवेशकों के 46 हजार करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। लेकिन, मौजूदा समय में भारत और चीन की ओर से किसी भी तरह का तनाव बढ़ाने वाला बयान नहीं आ रहा है। ऐसे में बाजार को पूरी उम्मीद है कि जल्द ये तनाव खत्म हो जाएगा। विवेक बताते हैं कि मौजूदा समय में निवेशकों को शेयर बाजार में नए निवेश से बचना चाहिए। अगर पुराना निवेश है तो उसे बरकरार रख सकते है।