दंतेवाड़ा के गीदम ब्लाक की रहने वाली बच्ची, इक्थ्योसिस हिस्ट्रिक्स( ट्री मेन सिंड्रोम) इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित जिला दंतेवाड़ा की रहने वाली जागेश्वरी के बेहतर उपचार के लिए जिला प्रशासन की पहल पर अब उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है ,बच्ची की लिए पहले एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट किया था।
एक समाचार पत्र में बच्ची की खबर को प्रकाशित होने का असर भी अब दिखने लगा है,अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में भी बच्ची की बीमारी की जानकारी मिलने के बाद भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट किया है जिसमे लिखा हुआ है ,दंतेवाड़ा की बच्ची जो दुलर्भ बीमारी से पीड़ित है ,बिटिया राजेश्वरी का उपचार शुरू हो गया है जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी
सोमवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा जागेश्वरी के ग्राम कौरगांव पहुंचकर उसे एंबुलेंस के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय लाया गया था।जहां प्रारंभिक उपचार के पश्चात उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है ।जागेश्वरी के साथ दंतेवाड़ा से स्वास्थ विभाग का दल भी भेजा गया है जो जागेश्वरी के साथ वहां रहकर उसका बेहतर उपचार एवं देखरेख करेगा। जागेश्वरी के इलाज के लिए समस्त आवश्यक खर्च स्वास्थ विभाग के द्वारा किया जाएगा।