कही-सुनी ( 1 नवंबर ) : मंच के पीछे की कहानियाँ- राजनीति,प्रशासन और राजनीतिक दलों की

हास्य रस में बुनी हुई एक हल्की -फुल्की अन्दाज में- जो राजनीति, अफसर साहब के आसपास की गलियों से होते हुए पाठकों तक पहुचीं।

रवि भोई (प्रबंध संपादक समवेत सृजन एवं स्वतंत्र पत्रकार

नल-जल के खेल में उलझ गया छत्तीसगढ़

वैसे तो पीएचई छोटा सा विभाग है और उसकी पहचान हैंडपंप खुदाई करने वाले विभाग के तौर पर ज्यादा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इन दिनों पीएचई याने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खूब सुर्ख़ियों में है। गांवों में घर-घर साफ़ “पीने का पानी”पहुँचाने की योजना के ठेके में गड़बड़ी और बंदरबांट को लेकर लोग दबी जुबान से पीएचई विभाग की बाल की खाल निकालते थे, लेकिन कैबिनेट में चर्चा के बाद भूपेश बघेल सरकार ने पीएचई विभाग के जल जीवन मिशन के सात हजार करोड़ के सभी टेंडर को निरस्त कर लोगों की शंका पर मुहर लगा दी। कहते हैं कैबिनेट में पीएचई मंत्री रुद्रकुमार गुरु ने टेंडर रद्द करने का विरोध किया, लेकिन मुख्यमंत्री और दूसरे मंत्रियों का रुख उनके समर्थन में नहीं दिखा। यह योजना करीब 15 हजार करोड़ की है, जिसमें 50 फीसदी राशि भारत सरकार देगी। कहते हैं छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन को लेकर भारत सरकार ने राज्य सरकार को पांच पेज की एक चिट्ठी भेजी है। इस पत्र में कई सवाल उठाए गए हैं और गड़बड़ियों की तरफ भी इंगित किया गया है। ऐसी चर्चा थी कि भारत सरकार जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के लिए जल्द ही एक केंद्रीय टीम छत्तीसगढ़ भेजने वाली है। कहा जा रहा है कि भारत सरकार की तरफ से कोई मीन-मेख निकाला जाय, उससे पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले का पटाक्षेप कर दिया। कहा जाता है कि कुछ महीने पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने रायपुर में इस योजना की समीक्षा करते गांवों में नल लगाने के काम की गति काफी धीमी होने पर पीएचई के तत्कालीन ईएनसी को आड़े हाथों लिया था। तत्कालीन ईएनसी को भारत सरकार ने कारण बताओ नोटिस भी दिया था। इसके बाद सरकार ने निलंबित चीफ इंजीनियर डॉ. मगनलाल अग्रवाल को बहाल कर प्रभारी ईएनसी बनाया, लेकिन दुर्भाग्य कि योजना पूरी होने की जगह उस पर पलीता लग गया। कहते हैं धमतरी, गरियाबंद समेत कई जिलों में इस योजना का टेंडर फाइनल होने से पहले ही काम करा लिए जाने की खबरें आने लगी थी । सरकार ने टेंडर में गड़बड़ी की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई है । अफसरों की कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही सख्त कदम से कई सवाल खड़े होने लगे हैं। कहा जाने लगा है कि सरकार ने टेंडर तो रद्द कर दिया, पर दोषी कौन है, उसका खुलासा क्यों नहीं कर रही है ? जाँच रिपोर्ट आ जाती। गड़बड़ी की जिम्मेदारी तय हो जाती, फिर कार्रवाई होती तो बात कुछ अलग होती और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता। भारत सरकार ने 2020-21 में राज्य में 20 लाख 61 हजार घरेलू कनेक्शन लगाने का लक्ष्य दिया है, लेकिन अक्टूबर तक केवल एक लाख 47 हजार कनेक्शन ही दिया जा सका है। टेंडर निरस्त होने से काम और पिछड़ जाने की बात कही जा रही है। काम के सुस्त रफ्तार से भारत सरकार पहले ही नाराज है और टेंडर निरस्त होने से निश्चित ही नई प्रक्रिया में समय लगेगा। याने “एक तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा”। इस सबसे छत्तीसगढ़ की छवि पर कालिख लगी है तो गांव वालों के सपनों को ठेस पहुंचा है।

पीएचई को ईएनसी की तलाश

पीएचई में टेंडर घोटाले की ख़बरों के बाद सरकार ने पूरी प्रक्रिया को रद्द तो कर दी, लेकिन अब तक किसी पर एक्शन नहीं लिया है। कहते हैं सरकार ईएनसी और कुछ दूसरे अफसरों पर कार्रवाई तो करना चाहती है, लेकिन किसे नया ईएनसी बनाया जाय, यह “यक्ष के प्रश्न”जैसा हो गया है। कहते हैं नल-जल योजना में काम न होने के कारण भूपेश सरकार ने टी जी कोसरिया को ईएनसी के पद से हटाकर एम एल अग्रवाल को प्रभारी बनाया था। कोसरिया 2012 से कुछ महीने पहले तक ईएनसी थे और अभी मंत्रालय में पदस्थ हैं। पीएचई के एक चीफ इंजीनियर जेके शर्मा उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के ओएसडी हैं। जेके शर्मा मंत्री उमेश पटेल के पिता स्व. नंदकुमार पटेल के भी ओएसडी रह चुके हैं। कहते हैं जेके शर्मा विभाग में वापसी के इच्छुक नहीं हैं। पीजी शांडिल्य जगदलपुर में चीफ इंजीनियर हैं।सरकार उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपना नहीं चाहती। जरूर चर्चा है कि ईएनसी बनने के इच्छुक एक अफसर ने एक मंत्री के जरिए लॉबिग शुरू की है। अब देखना है कि सरकार उन्हें कितना भाव देती है ?

जोगी पार्टी पर मड़राता खतरा

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के निधन के बाद उनकी पार्टी छजका ( छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ) पर खतरा मड़राता दिख रहा है। एक बहुत पुरानी कहावत है कि जब पानी का जहाज डूबने लगता है, तो उस जहाज से सबसे पहले चूहे भागते हैं, वैसा ही कुछ जोगी कांग्रेस के साथ होता दिखाई दे रहा है। वर्षों जोगी जी के आसपास मडराने वाले अब उस पार्टी में दिखाई नहीं देते। कुछ उसमें से कांग्रेस में आ गए। अजीत जोगी के निधन के बाद बचे चार विधायकों वाली इस पार्टी के दो विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद कुमार शर्मा यहाँ बैचेन लग रहे हैं। दोनों कांग्रेस में वापसी की बाँट जोह रहे हैं। कांग्रेस में विधायकों के ओवरफ्लो से इनका रास्ता क्लीयर नहीं हो रहा है। धर्मजीत सिंह की भाजपा खासकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से निकटता चर्चा का विषय है। देर- सबेर उनके भाजपा में जाने की खबरें उड़ती रहती है। डॉ. रेणु जोगी को तो बेटे अमित जोगी का साथ देना ही होगा। डॉ. रेणु जोगी से कांग्रेस नेताओं को परहेज नहीं, पर अमित से भय खाते हैं। अमित ने मरवाही चुनाव में लोगों को भाजपा के पक्ष में वोटिंग की अपील कर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा ही खोल लिया है। शायद अमित जोगी मरवाही चुनाव लड़ पाते तो ऐसी परिस्थिति न बनती। अमित जोगी को जाति प्रमाण पत्र मामले में कब न्याय मिलेगा, फिर वे कब राजनीति में दमखम दिखा पाएंगे, कहना मुश्किल है। लोग कहने लगे हैं भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते तक तो अमित जोगी के कैरियर में उजाला नजर नहीं आता।

सरकार के पंच प्यारे

सरकार में समय और परिस्थिति के अनुसार प्यादे तो बदलते रहते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। आजकल छत्तीसगढ़ में सरकार में दखल को लेकर पंच प्यारों की बड़ी चर्चा है। कहते हैं सरकार के कई कामों में पंच प्यारों की दखल है। पंच प्यारों की दखलंदाजी से सरकार के भीतर ही एक वर्ग खफा बताया जाता है, लेकिन करें क्या ? ताकतवर के सामने तो कमजोर लोगों को घुटने टेकने ही पड़ते हैं। चर्चा है कि ये पंच प्यारे सारी चीजें अपने अनुकूल करने में लगे रहते हैं।

जुगाड़ के उस्ताद

सरकार किसी की भी हो, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपना जुगाड़ फिट कर लेते हैं या फिर सरकार में जुगाड़ वाले लोगों की जरुरत होती है। कहते हैं ऐसे लोग भाजपा राज में दिखते थे और अब कांग्रेस राज में भी दिख रहे हैं। ये लोग सरकारी सामानों की सप्लाई से लेकर दूसरे कामों में भी माहिर होते हैं। आजकल राजधानी ऐसे दो लोगों की चर्चा है, जो ओहदेदारों के काला-पीला काम में सफेदी लगाने के उस्ताद बताये जाते हैं। इनका राजधानी के आउटर इलाके के एक पाश कालोनी में दफ्तर है और कहते हैं मारीशस और दुबई में भी आफिस खोल रखा है।

आईपीएस का पीएसओ से लगाव

चर्चा हैं एक जिले के पुलिस अधीक्षक अपने पीएसओ को न केवल अपने बंगले में रखते हैं, बल्कि अपने जैसी ही सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं। बड़े जिले में रहने के बाद छोटे जिले में आए, ये आईपीएस अफसर बंगले में अकेले रहते हैं। कहते हैं साहब अभी तक अविवाहित हैं। स्वभाविक है किसी का साथ चाहिए , लेकिन उनका पीएसओ प्रेम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मंत्री के जन्मदिन पर एनसीपी नेता का विज्ञापन

आमतौर पर मंत्रियों के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाओं से अखबार के पन्ने भरे रहते हैं और जगह-जगह बैनर पोस्टर लगे दिखते हैं , लेकिन कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री के जन्मदिन पर अखबार के पन्ने खाली- खाली दिखे, वहीँ राजधानी में कहीं भी बैनर पोस्टर भी नजर नहीं आए। मंत्रीजी के जन्मदिन पर बधाई संदेश वाला विज्ञापन किसी अखबार में नजर नहीं आया, लेकिन एक अखबार में मंत्री जी के जन्मदिन पर एक एनसीपी ( राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ) के जिलाध्यक्ष द्वारा बधाई वाला विज्ञापन जरूर नजर आया। अब लोग इसका रहस्य तलाश रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं ने विज्ञापन नहीं दिया और एनसीपी नेता ने क्यों विज्ञापन दिया?

(डिस्क्लेमर – हमने लेखक के मूल लेख में कोई भी बदलाव नही किया है। प्रकाशित पोस्ट लेखक के मूल स्वरूप में है।)

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


डिप्टी CM का बड़ा बयान : ‘अब सीधे जेल जाएंगे ऐसे लोग’, SIR प्रक्रिया के बीच बड़ा ऐलान

By User 6 / November 29, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में चल रही SIR प्रक्रिया छत्तीसगढ़ को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने अहम बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि 2003 की मतदाता सूची में जिन व्यक्तियों के किसी भी ब्लड रिलेटिव का नाम...

छत्तीसगढ़ में 36 ASP का वेतन बढ़ा

By Reporter 1 / November 29, 2025 / 0 Comments
 छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 ASP के वेतनमान में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश गृह विभाग द्वारा दिया गया है। रायपुर के भी कई अधिकारी शामिल है। जिसमें एडिशनल एसपी लखन पटले, कीर्तन राठौर और दौलत राम...

4 साल की मासूम को फर्श पर फेंककर कुचला, स्कूल में स्टाफ की हैवानियत

By Reporter 1 / December 2, 2025 / 0 Comments
हैदराबाद में एक निजी स्कूल से सामने आई एक शर्मनाक घटना ने छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। नर्सरी में पढ़ने वाली 4 वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल की महिला कर्मचारी ने बर्बर मारपीट...

जांजगीर-चांपा सड़क हादसे में पाँच की मौत, सीएम ने जताया दुःख

By User 6 / November 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 26 नवंबर 2025।जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गाँव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।  ...

जम्मू में पत्रकार अर्फाज डैंग का घर ढहाया, विवाद तेज; समाज आया आगे

By User 6 / November 29, 2025 / 0 Comments
जम्मू के नरवाल इलाके में गुरुवार को पत्रकार अर्फाज डैंग घर ढहाने का विवाद तब तेज हो गया जब जम्मू विकास प्राधिकरण ने उनका घर जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई की वरिष्ठ वकीलों और पत्रकारों ने तीखी आलोचना की है।...

रायपुर में बनेगी अत्याधुनिक ‘स्पेस लैब’, अंतरिक्ष विभाग से मिली स्वीकृति

By Reporter 1 / December 2, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया जाने वाला है। केंद्र सरकार ने रायपुर में अत्याधुनिक स्पेस लैब स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस महत्वपूर्ण पहल की जानकारी...

BREAKING : PM मोदी DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

By User 6 / November 29, 2025 / 0 Comments
रायपुर। PM मोदी DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। दिल्ली के गाजीपुर थाने को बेस्ट पुलिस स्टेशन का अवॉर्ड मिला, जबकि अंडमान और निकोबार के पहरगांव...

डिजिटल सेवा: भुवनेश्वर से पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र हुआ उपलब्ध

By User 6 / November 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 नवम्बर 2025— डिजिटल भारत अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की ई-सेवाओं ने एक परिवार की मुश्किल मिनटों में आसान कर दी। भुवनेश्वर में रह रही महिला ने अपने दिवंगत पिता का डिजिटल मृत्यु प्रमाणपत्र आनलाइन प्राप्त कर लिया, जिससे...

भारत ने जापान और रूस को पछाड़ा, बना दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत

By Reporter 1 / November 29, 2025 / 0 Comments
ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित लोवी इंस्टीट्यूट ने अपनी वार्षिक ‘एशिया पावर इंडेक्स 2025’ जारी कर दी है, जिसमें भारत के लिए गर्व करने वाली खबर सामने आई है। एशिया के 27 देशों में किए गए शक्ति मूल्यांकन में भारत ने लंबी...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *