
काशी विश्वनाथ धाम के ऐतिहासिक उत्सव को इंटरनेट मीडिया ने दुनिया से जोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कारिडोर के लोकार्पण के लिए काशी पहुंचे ही थे कि काशी दुनियाभर में टि्वटर पर छा गई। इस हैशटैग को सात अरब बार देखा गया, जबकि साढ़े तीन लाख यूजर ने ट्वीट भी किया।
काशी विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप के लोकार्पण समारोह ऐतिहासिक उत्सव बन गया। टि्वटर पर काशी विश्वनाथ धाम हैशटैग दुनिया भर में घंटों ट्रेंड करता रहा। देश में भी सुबह से शाम तक यह नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा। लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम के साथ करीब 10 हैशटैग और कीवर्ड का उपयोग किया। सुबह से इंटरनेट मीडिया पर काशी छा गई थी। काशी विश्वनाथ धाम में पूजन करते, गंगा में डुबकी लगाते, आचमन करते, सूर्य को अर्घ्य देते प्रधानमंत्री की हर तस्वीर टि्वटर पर वायरल होती रही। साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के भव्य और दिव्य रूप की तस्वीरें जमकर शेयर की गईं।
यूजर्स ने काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर, दिव्य काशी भव्य काशी हर-हर महादेव, वाराणसी, गंगा, लार्ड शिवा, काल भैरव, नरेन्द्र मोदी, बाबा विश्वनाथ, शिवा जी, प्राइम मिनिस्टर और माय पीएम हैशटैग चलाए। दिनभर लोग काशी की पुरातन काया को नया और भव्य रूप देने के लिए पीएम और सीएम को टैग करते रहे। टि्वटर पर लोगों ने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया।