बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में एक कैटरीना कैफ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. वह आए दिन नए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पुशअप्स करती हुईं नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं, वह एक कई अलग-अलग तरीके से पुशअप्स करते हुए नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कैटरीना कैफ फैन पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में वह काफी डेडिकेशन के साथ वर्कआउट करती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह तीन तरह से पुशअप्स करती हुईं नजर आ रही हैं. पहले वो दोनों में हाथ से पुशअप्स करती हैं. इसके बाद वह एक हाथ से पुशअप्स करती हुईं नजर आ रही हैं. हालांकि इसके बाद वह बिना जमीन पर हाथ लगाए पुशअप्स करती हुईं दिखाई दीं.
यहां देखिए कैटरीना कैफ का वायरल वीडियो-
वीडियो का आखिरी हिस्सा देखकर आपको हंसी आ जाएगी. दरअसल कैटरीना ये पुशअप्स करने में मदद कर रही होती हैं. इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ लॉकडाउन के चलते अपने घर में वक्त बिता रही हैं. वह अपने थ्रोबैक वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह एक व्हेल मछली के साथ समुद्र में तैर रही हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.