दूरदर्शन के बाद अब स्टार प्लस पर रामानंद सागर की ‘रामायण’ का एक बार फिर रिटेलीकास्ट हो रहा है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ऐसे में ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं. सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए ‘रामायण’ की शूटिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं.
सुनील लहरी ने ‘रामायण’ में रावण की कास्टिंग से जुड़े किस्से का खुलासा किया है. रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने अदा किया था. अरविंद त्रिवेदी ने अपने शानदार अभिनेय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. लेकिन सुनील लहरी के मुताबिक रावण के रोल के लिए पहली पसंद अरविंद त्रिवेदी नहीं थे. सुनील लहरी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर बताया कि ‘रामायण’ के दशरथ यानी बालु धुरी ने रामानंद सागर को ये सलाह दी थी कि रावण के रोल के लिए अरविंद त्रिवेदी को चुना जाए.
साथ ही सुनील ने ‘रामायण’ की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा और शेयर किया. अभिनेता ने बताया कि ‘रामायण’ के जिस सीन में रावण विभीषण को लात मारकर महल से निकालते हैं वह सीन काफी मुश्किल था. लेकिन विभीषण का रोल अदा करने वाले एक्टर मुकेश रावल ने उसे बेहद शानदार तरीके से निभाया. बता दें कि उस सीन में विभीषण को सीढ़ी से नीचे गिरते हुए दिखाया गया था. मुकेश रावल ने उस सीन को शूट करने के दौरान किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया था.
बता दें कि एक्टर सुनील लहरी को ‘रामायण’ शो से काफी लोकप्रियता मिली. सुनील ‘रामायण’ के अलावा सीरियल ‘विक्रम बेताल’ और ‘दादा-दादी की कहानियां’ में भी नजर आए.