
रायपुर। कोरोना संक्रमण में आई लगातार कमी के बाद राजधानी रायपुर में अब दुकानों के खोलने के समय में बढ़ोत्तरी की गई है। रविवार सहित सभी दिन दुकानें और बाजार रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे।
जारी आदेश के अनुसार प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थाई व अस्थाई दुकानें,शॉपिंग मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, मदिरा दुकानें सुपर मार्केट व बाजार सहित सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है।
