
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो जवान बलिदान हो गए। जिसमें से एक जवान का शव उनके गृह जिले में लाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, पार्थिव शरीर आज उनके गृह जिले बलौदा बाजार में दोपहर दो बजे सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से लाया गया।जिला मुख्यालय के चक्र प्राणी शुक्ला हाई स्कूल मैदान में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है। मैदान में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम गुर्रा, भाटापारा ले जाया जाएगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।