
धमतरी जिले में एक तेंदुआ घर में घुस आया। सोनामगर गांव में उत्तम साहू के घर के टॉयलेट में वह छिपकर बैठा था। रविवार को घर वालों ने दरवाजे से झांककर देखा तो किसी जानवर का पूंछ दिखा, जिसके बाद बड़े जानवर होने की आशंका में दरवाजा बंद कर दिए।मामला नगरी इलाके का है। तेंदुए को टॉयलेट से आंगन होते हुए बाहर निकाला गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। तेंदुआ छत से पर्दे में आया और फिर सड़क पर आ गया। कुछ लोगों को देखकर वह पहले उनकी तरफ दौड़ा, लेकिन डर के कारण सीधे पहाड़ी की ओर भाग गया। वन विभाग के मुताबिक, तेंदुए की उम्र करीब 10 साल की थी। सुरक्षित तेंदुए को पहाड़ की तरफ खदेड़ाउत्तम साहू के परिवार वालों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को घर से दूर रखा गया। घर के पास पहाड़ी इलाका होने के कारण, वन विभाग ने तेंदुए के लिए एक सुरक्षित निकास मार्ग बनाया।लोगों ने एक-दूसरे को सतर्क करने के लिए आवाजें लगाईं। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। तेंदुआ जाने के बाद गांव के लोगो ने राहत की सांस ली। देर रात गांव में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। बिरगुडी रेंज के रेंजर दीपक गावड़े ने बताया कि, उत्तम साहू के घर टॉयलेट बना हुआ है जिसका उपयोग नही किया जा रहा था। वहां पेंट के डिब्बे भारी मात्रा में रखे हुए थे। तेंदुआ कब घुस कर बैठ किसी को अंदाज नही लगा। जब परिजन सामान निकालने के लिए टॉयलेट की ओर गए तो तेंदुए की पूंछ नजर आई।