गर्मी से हर कोई परेशान है लेकिन काम कभी नहीं रुकता। इस चिलचिलाती गर्मी में बाहर निकलने के पहले आप कुछ सेहतमंद ड्रिंक लेकर अपनी बॉडी में डिहाइड्रेशन होने से बचा सकते हैं। यह आप को लू से भी राहत देगा। साथ ही बीपी की प्रॉब्लम से भी निजात मिलेगी। तो आइए जानते हैं कुछ सॉफ्ट ड्रिंक जो आपको करे, कूल कूल।
गर्मियों में खस का शरबत पीना काफी फायदेमंद होता है। खस की तासीर बेहद ठंडी होती है, इसे पीने से शरीर शरीर को ठंडक मिलती है। खस में प्रोटीन, फाइबर, आयरन और कैल्शियम भरपूर होता है। खस का शरबत पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है, पेट की गर्मी को भी शांत करता है।
खस का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले पहले खस की घास को रातभर पानी में भिगोकर रखें। एक पैन में खस का पानी और चीनी डालें, इसे अच्छी तरह से उबाल लें। आप चाहें तो इसमें हरा रंग भी मिला सकते हैं। ठंडा होने पर गिलास में डालें, पी लें। आप गर्मी के मौसम में खस के शरबत को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।बेल का शरबत
बेल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। आयुर्वेद में बेल के पत्ते और फल को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। आप गर्मी में शरीर को ठंडक देने के लिए बेल के फल का शरबत पी सकते हैं। बेल का शरबत पीने से लू से बचते हैं, पेट की गर्मी शांत होती है।
बेल का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले बेल को तोड़कर इसका सारा पल्प निकाल लें। इसमें थोड़ा पानी डालें। जब बेल से सारा पल्प निकल जाएं, तो इसे अच्छी तरह से मसलते रहें। इसके बाद एक गिलास में बर्फ डालें, इसमें बेल से निकला पल्प डाल दें। तैयार बेल के शरबत को आप गर्मियों में रोजाना पी सकते हैं।
गर्मी के दिनों में सत्तू का शरबत भी पीना बेहद फायदेमंद रहता है। सत्तू के शरबत से शरीर में ठंडक मिलती है और पेट में पाचन क्रिया भी बहुत अच्छी हो जाती है। आप चाहे तो सत्तू का शरबत बना सकते हैं। सत्तू का शरबत मीठा बनाने के लिए ठंडा पानी और शक्कर मिलाकर उसे अच्छी तरह मिलाएं और जब यह पीने लायक पतला हो जाए तो उसे आप साथ लाने के लिए इसमें पिसी इलायची भी डाल सकते हैं। वही नमकीन सत्तू का शरबत बनाने के लिए आप सत्तू में पानी डालें। जब यह पीने योग्य तरल हो जाए तो इसमें थोड़ा-सा नींबू काला नमक चाट मसाला और पुदीने की कुछ पत्तियां डालकर इसे अच्छी तरह घोल लें और सर्व करें।
नींबू की शिकंजी
शिकंजी तो हर किसी को ही पता है। उसके लिए नींबू की शिकंजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शिकंजी में नींबू के रस में नमक और शक्कर के साथ-साथ हमको जीरा भी पीस कर डाल सकते हैं।
आम का पाना
आम का पना भी हमें गर्मी के साथ-साथ लू से बचा सकता है। आम का पना बनाने के लिए पहले से उबाल लें। पल्प अलग कर, पिसा जीरा भुना हुआ, थोड़ा सा काला नमक थोड़ी सी तुलसी पत्ती और पुदीना पत्ती पीसकर डालें इस बात को दोगुना कर देगा और सेहतमंद भी रहेगा।
रायपुर, 5 जनवरी 2026।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में संचालित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक का उद्देश्य भर्ती प्रक्रियाओं को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध...
Raipur Accident: राजधनी रायपुर के अग्रसेन धाम चौक के पास हुए हिट एंड रन की घटना में पुलिस ने BJP विधायक रेणुका सिंह के बेटे लक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि जमानती धाराओं में मामला दर्ज होने के कारण...
रायगढ़ जिले में त्यौहार मनाने निकले दो परिवारों को चोरों ने लाखों की चपत लगा दी। अज्ञात चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़कर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला...
रायपुर। राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके में एक बुजुर्ग पर भैंस के हमले का मामला सामने आया है, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई, जब बुजुर्ग सड़क पर खड़ी भैंसों को आगे हटाने...
CG News: छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव और सौभाग्य का विषय...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग ने सोमवार शाम 17 एएसआई के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। इन 17 एएसआई को पदोन्नत कर एसआई बनाया गया है। पदोन्नति आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया है। Cg Police Promotion Breaking: देखें लिस्ट...
खरीफ 2025–26 के लिए मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्र ने छत्तीसगढ़ में तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की एमएसपी पर खरीद को मंजूरी दी है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान...
आज के समय में शेयर बाजार में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। इन्हीं में से एक अहम विकल्प है ईटीएफ, जिसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड कहा जाता है। ईटीएफ एक ऐसा निवेश विकल्प है जो शेयर बाजार में स्टॉक की...
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम ने वार्ड क्रमांक 49 अंतर्गत पुरैना क्षेत्र में बिना अनुमति किए जा रहे...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 की डेटशीट में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। प्रशासनिक कारणों से 3 मार्च 2026 को निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया...