
रायपुर, 2 जनवरी 2025:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर में माओवादी आतंक सिमट रहा है और बस्तर की पहचान अब बदल रही है। उन्होंने यह बातें बस्तर जिला पत्रकार संघ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष जब उन्होंने नए साल के पहले दिन अखबार पढ़ा, तो बस्तर विकास की सुर्खियों में था, न कि माओवादी हिंसा के कारण।
उन्होंने पत्रकारों को बस्तर की चुनौतियों के बीच उनके कार्य के लिए सराहा और कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से आम जनता की समस्याओं और विचारों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं और कमियों को भी उजागर करें। वन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर में पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करने में पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
मुख्यमंत्री ने समारोह में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में खेल मंत्री टंकराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।