वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। सप्ताह के शुरूआती कारोबारी दिन बाजार में सपाट ओपनिंग देखी गई। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी खुलने के बाद ही रफ्तार भरते नजर आए।
ओपनिंग वेल में आज सेंसेक्स 84 अंक टूटकर 82,473 पर खुला। निफ्टी 14 अंक मजबूत होकर 24,732 पर खुला। बैंक निफ्टी 27 अंक चढ़कर 55,527 पर खुला। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 200 अंक उछल गया। ध्यान देने वाली बात ये है कि भारी बिकवाली के बाद निफ्टी ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंक के शेयरों में बिकवाली देखी गई, लेकिन बाकी के सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए।
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। जहां डाओ जोंस 770 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि टेक कंपनियों से भरे नैस्डैक इंडेक्स में भी 250 अंकों की गिरावट आई और यह दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।









