
कर्नाटक के श्रम मंत्री और कांग्रेस नेता संतोष एस लाड ने राज्य में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी में रिजर्वेशन को लेकर किए गए ऐलान के बाद अब सफाई दी है। उन्होंने साफ किया कि कर्नाटक में प्राइवेट कंपनियों में नॉन-मैनेजमेंट रोल के लिए 70 फीसदी और मैनेजमेंट लेवल पदों के लिए 50 फीसदी रिजर्वेशन की सीमा है। इससे पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि कर्नाटक में प्राइवेट नौकरियों में 100 फीसदी रिजर्वेशन होगा।
सिद्धारमैया ने ऐलान किया था कि प्राइवेट कंपनियों में ग्रुप सी और ग्रुप डी की सभी नौकरियों में कन्नड़ लोगों के लिए 100 फीसदी रिजर्वेशन होगा। हालांकि, जब प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण को लेकर विवाद शुरू हो गया और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने फैसले की आलोचना शुरू की तो उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी। इसके बाद तरह-तरह के सवाल उठने लगे है। फिर कर्नाटक सरकार में श्रम मंत्री संतोष एस लाड मीडिया के सामने आए और उन्होंने सफाई पेश की।