
रायपुर, 12 जुलाई 2025। मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 डॉ. अंजली पवार ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास, रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने पर सराहना व्यक्त की।
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने अंजली पवार को राज्य के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बस्तर और सरगुजा जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर क्षेत्रों को वैश्विक पहचान दिलाने की आवश्यकता बताई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों को ब्रांड एम्बेसडर जैसी शख्सियतों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा सकता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी मौजूद रहे।