दिल्ली। कोरोना महामारी ने आम इंसान से लेकर भगवान तक सबको परेशान करके रख दिया है। कोरोना के चलते जारी लाकडाउन की वजह से तिरूपति बालाजी मंदिर में नगदी का संकट खड़ा हो गया है। मंदिर के लंबे समय तक बंद रहने के कारण तिरूपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में नकदी का संकट खड़ा हो गया है। जिसके चलते मंदिर के रोजमर्रा के काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। अब ये मंदिर गंभीर रूप से नकदी की कमी का सामना कर रहा है। जिसके चलते तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने विभिन्न बैंकों में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की जमा रकम को मंथली मोड में बदलने का फैसला किया है।
मंदिर में नगदी के गंभीर संकट को देखते हुए तिरुमाला में आयोजित मंदिर बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दरअसल, अभी तक मंदिर बोर्ड बैंकों में तिमाही, छमाही और सालाना मोड में बैंक में जमा रकम पर ब्याज प्राप्त करता था लेकिन अब उसने मासिक मोड में ब्याज प्राप्त करने का फैसला किया है ताकि मिलने वाली रकम से मंदिर के मासिक खर्च और पुजारियों व कर्मचारियों की सैलरी की व्यवस्था की जा सके।