
रायपुर, 21 जून 2025।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आज सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, रायपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भव्य योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में खेल विभाग की संचालक तनुजा सलाम, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, अधिकारीगण एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे। मुख्य योग प्रशिक्षक नरेन्द्र कुमार और हास्य योग प्रशिक्षक राजकुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को विविध योग मुद्राएं कराईं।
आयोजन के दौरान सभी प्रतिभागियों को योगा मैट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य योग को दैनिक जीवन में शामिल कर स्वस्थ और सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा देना रहा।