
पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री व मॉडल हुमैरा असगर की मंगलवार को कराची के डिफेंस क्षेत्र स्थित उनके अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उनका शव फर्श पर पड़ा मिला, और अनुमान है कि उनकी मौत को लगभग 15 से 20 दिन हो चुके थे। इस घटना ने उनके प्रशंसकों और मनोरंजन जगत को गहरा सदमा पहुंचाया है।
हुमैरा पिछले सात वर्षों से अपने फ्लैट में अकेले रह रही थीं। स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट से तेज दुर्गंध और उनकी अनुपस्थिति की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां हुमैरा का सड़ा-गला शव मिला। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सैयद असद रजा ने बताया कि शव की स्थिति से मृत्यु दो से तीन सप्ताह पुरानी प्रतीत होती है। शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का पता लगेगा।
पुलिस और फोरेंसिक टीमें सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही हैं, हालांकि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। हुमैरा ने अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली करियर में 2015 की फिल्म ‘जालिबी’ और रिएलिटी शो ‘तमाशा घर’ के जरिए खास पहचान बनाई थी। उनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी। यह घटना मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।