छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के जिला बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान अभी भी लापता है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने हेलीकाप्टर की मदद से 21 जवानों को मुठभेड स्थल से निकाल लिया गया था। मगर जवान का न तो शव मिला और न ही घायल अवस्था में अब नक्सलियों ने यह दावा किया है कि वह लापता जवान उनके कब्जे में है।
नक्सलियों ने मीडिया को इस बात की सूचना दी है। हालांकि नक्सलियों ने यह भी कहा है कि वे जवान को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुकमा एसपी को भी फोन कर जवान के उनके कब्जे में होने की बात कही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि जवान के जरिए नक्सली अपनी क्या बात मनवाना चाहते हैं।
उधर, बीजापुर जिले में शहीद जवानों को आज पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गयी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को अंतिम सलामी दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम तय समय से एक घंटे देर से शुरू हुआ। कार्यक्रम के बाद पुलिस शौर्य भवन में बैठक होगी, जिसमें पुलिस, सीआरपीएफ और इंटेलिजेंस के अफसर शामिल होंगे।