
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर बलगांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने 5000 किलोग्राम बारूद लूट लिया। यह बारूद 25-25 किलो की 200 पेटियों में भरा था। जानकारी के अनुसार, करीब 40 से अधिक नक्सली पत्थर खदान में लूट के लिए पहुंचे थे। बारूद को झारखंड सीमा से सटे ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की बैंग पत्थर खदान ले जाया जा रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने हमला कर ड्राइवर को अगवा कर लिया और वैन सहित बारूद को जंगल की ओर ले गए।
इस घटना के बाद ओडिशा पुलिस हाई अलर्ट पर है और सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी तेज कर दी गई है। बारूद गोदाम के कर्मचारी अरुण कुमार ने बताया कि वैन खदान पहुंची थी और विस्फोटक को उतारा जा चुका था। तभी नक्सली वहां पहुंचे और ड्राइवर व मजदूरों को बंदूक दिखाकर धमकाया। नक्सलियों ने उतारे गए बारूद के पैकेट्स को दोबारा वैन में लोड करने का आदेश दिया।
इसके बाद नक्सलियों ने ड्राइवर को अगवा कर वैन को अपने कब्जे में ले लिया और जंगल की ओर ले गए। जंगल में पहले से 40 से अधिक नक्सली मौजूद थे। उन्होंने बारूद को वैन से उतारकर जंगल में ले गए और ड्राइवर व वैन को वहीं छोड़ दिया।