
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अब जांच का दायरा बढ़ा दिया है। एनसीबी ड्रग्स सप्लायर से पूछताछ के बाद अब कुछ और लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे ऊपर श्रद़धा कपूर और सारा अली खान का नाम है।
सूत्रों ने कहा कि एनसीबी बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, रकुलप्रीत कौर, श्रद्धा कपूर और सिमोन को इसी हफ्ते नोटिस भेजेगी। यह नोटिस पूछताछ के लिए भेजा जाएगा। इनका नाम ड्रग्स तस्करों से पूछताछ के दौरान सामने आया है। सारा और श्रद्धा दोनों सुशांत के साथ फिल्में कर चुकी हैं।
दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने श्रुति मोदी और जया शाह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है। इनकी जांच पड़ताल के बाद बड़ी एक्ट्रेस को शाम को नए समन जारी किए जाएंगे। रिपोर्टों में लोगों ने आरोप लगाया है कि इस फॉर्म हाउस पर कुछ गतिविधियां होती थीं। इस फॉर्म हाउस पर शायद ड्रग की पार्टियां आयोजित होती थीं। एनसीबी के सूत्रों का कहना है कि एनसीबी के पास बॉलीवुड के दो नाम आ चुके हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों का कनेक्शन सुशांत के साथ रह चुका है। दोनों ने अभिनेता के साथ फिल्में की हैं और दोनों में अच्छी दोस्ती है। बताया जाता है कि फिल्म ‘छिछोरे’ के सफल हो जाने के बाद इसकी पार्टी सुशांत सिंह के फॉर्म हाउस पर रखी गई थी जिसमें श्रद्धा कपूर भी आई थीं।