
एनडीए को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है। एक बार फिर से देश में उसकी सरकार बन सकती है। नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में संसद के सेंट्रल हॉल में होगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ‘आज सभी (NDA की बैठक) नवनिर्वाचित सांसदों, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक यहां पर है। हम अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक में शामिल होने आए हैं।’ एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय दल की बैठक पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के नेतृत्व में दिल्ली में उनके आवास पर शुरू हुई। बैठक में पांचों सांसद मौजूद हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की मांग पर LJP(राम विलास) की सांसद वीणा देवी ने कहा, बिहार को मिले इसके समर्थन में सभी लोग रहेंगे। हम लोग बिहार की भलाई चाहेंगे क्योंकि बिहार के रहने वाले हैं।