उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ युवक-युवतियों ने नशे में जमकर हंगामा किया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि विभूति खंड में समिट बिल्डिंग स्थित माई बार में गेट पर बवाल मचा हुआ है। एक युवक को युवतियां मार रही हैं। युवक ने एक युवती को धक्का दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान युवतियां भी जमकर गालियां निकाल रही थीं। दोनों पक्ष काफी नशे में थे। बाद जब हंगामा बढ़ गया तो महिला बाऊंसर मौके पर पहुंचीं और लड़कियों को शांत करते हुए जाने को कहा।
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी होने तक सभी बार को सील करने के निर्देश दिए हैं, वहीं विभूतिखंड पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हमज़ा नाम के एक युवक ने लड़कियों से छेड़छाड़ की थी, वहां मौजूद लड़कियों ने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए हमज़ा को पीट दिया। आरोपी हमज़ा ने भी लड़कियों से जमकर मारपीट की। हंगामा काफी देर तक चलता रहा और वहां खड़े लोग हंसते रहे। सूचना के बाद पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तक सभी घटनास्थल से भाग चुके थे। यहां हूटिंग इस प्रकार हो रही थी जैसे कि वहां कोई विशेष आयोजन हो रहा हो। धीरे-धीरे यह मामला बढ़ता गया और मारपीट शुरू हो गई। कई लोग तो उन्हें शांत कराने की बजाय उनका वीडियो बनाने में मशगूल रहे।