
वाट्सएप की तरफ से कई नए फीचर्स की शुरुआत की गई। अब वाट्सएप पर एक साथ 32 लोग वीडियो काल कर सकेंगे। अभी यह सुविधा मात्र आठ लोगों के लिए थी। इस सुविधा का फायदा यह होगा कि पूरा परिवार किसी समारोह का वाट्सएप पर एक साथ आनंद ले सकेगा। विभिन्न् प्रकार की मीटिग भी अब वाट्सएप पर हो सकेंगी। इसी तरह अब किसी ग्रुप में 1024 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। अभी यह सुविधा 512 लोगों तक सीमित है।
इन सबके अलावा वाट्सएप की तरफ से सबसे महत्वपूर्ण फीचर कम्युनिटीज की शुरुआत की गई है। कम्युनिटीज के तहत वाट्सएप पर चल रहे कई ग्रुप को मिलाकर एक कम्युनिटी बनाई जा सकेगी। वाट्सएप के मुताबिक कम्युनिटी के लोग एक साथ चैट कर सकेंगे। कम्युनिटी टैब पर क्लिक करके यूजर कम्युनिटी की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन कम्युनिटी का एडमिन काफी शक्तिशाली होगा। एडमिन किसी भी सदस्य को कम्युनिटी से निकाल सकेगा।
यूजर्स भी अब किसी ग्रुप से चुपचाप निकल सकेंगे। मतलब अब तक किसी ग्रुप से किसी सदस्य के निकलने पर सबको यह पता लग जाता था कि वह व्यक्ति ग्रुप से निकल गया है। अब सिर्फ एडमिन को यह पता चल पाएगा। दुनिया भर में वाट््सएप के दो अरब से अधिक यूजर्स है। वाट्सएप का कहना है कि धीरे-धीरे सभी देशों में ये फीचर्स शुरू हो जाएंगे।